दिल्ली

नरेला: फूलों की होली संग भागवत कथा का समापन

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर खाटू धाम में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ।
कथा के अंतिम दिन कथा व्यास आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी जी ने व्यास पीठ से सुदामा चरित्र, राजा परीक्षित मोक्ष, सुखदेव विदाई आदि प्रसंगों का रसमय ढंग से वर्णन किया। इस दौरान ब्रिज की होली उत्सव में भजनों पर नृत्य करते हुए श्रद्धालुओं ने एक दूसरे के साथ फूलों से जमकर होली खेली।

कथा के अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी जी ने व्यास पीठ से सुदामा चरित्र का बखान करते हुए कहा कि संसार में मित्रता भगवान श्री कृष्णा और सुदामा की तरह होनी चाहिए। आधुनिक युग में स्वार्थ के लिए लोग एक दूसरे के साथ मित्रता करते हैं और काम निकल जाने पर वह एक दूसरे को भूल जाते हैं। जीवन में प्रत्येक प्राणी को भगवान से एक रिश्ता जरूर बनना चाहिए।

भगवान से बनाया गया वह रिश्ता जीव को मोक्ष की ओर ले जाएगा। उन्होंने श्री कृष्ण व सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए बताया कि स्वाभिमानी सुदामा ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने सखा कृष्ण का चिंतन और स्मरण नहीं छोड़ा। जिसके फलस्वरुप कृष्ण ने भी सुदामा को परम पद प्रदान किया। गोस्वामी जी ने संपूर्ण कथा के बारे में बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति भागवत कथा से किसी भी माध्यम से जुड़ता है या सुनता है वह जीवन में असफल वह भटकता नहीं है।

ब्रज की होली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रज में भगवान श्री कृष्णा अपनी सखियों व गोपियों के साथ होली लीला इसलिए करते हैं कि सभी लोग एकता और भाईचारे में रहे। कथा के अंत में ब्रज होली उत्सव में ‘आज ब्रज में होली रे रसिया’ के भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली।

साथ ही आचार्य नंद किशोर गोस्वामी ने व्यास पीठ से श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए। इसके बाद प्रसाद वितरण कर कथा का समापन किया गया। आयोजन से जुड़े जितेंद्र सेठी ने बताया कि शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भागवत कथा में निगम पार्षद दिनेश भारद्वाज, माधव कृष्ण गोस्वामी, लाव्य लखन गोस्वामी, नंदिनी गौस्वामी, जितेन्द्र सेठी, मदन सिंह, नरेंद्र भारद्वाज, राजेन्द्र चौहान, ललित, दिलीप यादव, अमित मंगला, सनी सूद, शोभित बाजपेई, सुभाष चंद्रा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button