नरेला: बाईपास रोड़ निर्माण की मांग, सांसद चंदौलिया को सौपा मांग पत्र
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: नरेला में बाईपास रोड़ बनाने की मांग व नरेला रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर भाजपा युवा नेता व लोकसभा सह प्रभारी पवन खत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नव निर्वाचित सांसद योगेंद्र चंदोलिया से मुलाकात कर सांसद को मांग पत्र सौपा।
जिस पर सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने जल्द ही क्रियान्वन का आश्वासन दिया। बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में बाईपास रोड़ बनाने की मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं। इस संबंध में कई बार स्थानीय लोग जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभाग के अधिकारियों से बाईपास रोड़ बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने के अलावा आंदोलन भी चला चुके हैं। लेकिन इस पर आज तक कोई अमल नहीं हो पाया है।
जिससे नरेला व आसपास के लोगों में खासा रोष व्याप्त है। पवन खत्री ने बताया कि नरेला में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए साल 2001 के मास्टर प्लान में नरेला में बाईपास रोड़ बनाने की जरूरत बताई गई थी। मास्टर प्लान में जिस बाईपास रोड़ का उल्लेख किया गया है वह एनएच 44 पर सिंघु बॉर्डर रोड़ को प्याऊ मनियारी, सबोली रोड़, सफियाबाद रोड़ को आपस में जोड़ देगा।
जिससे बाहर से आने वाली गाड़ी नरेला में एंट्री किए बिना सीधे निकल जाएगी और नरेला में जाम नहीं लगेगा। इसी संबंध में नरेला में जल्द बाईपास रोड़ बनाने व नरेला रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम लोकसभा सांसद योगेंद्र चंदोलिया से मुलाकात कर उनको समस्याओं से अवगत कराया व मांग पत्र सौपा। जिस पर सांसद ने जल्द काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में जोरा सिंह दहिया, मांगेराम अत्री, बलबीर खत्री, प्रकाश खत्री,अजीत खत्री, शिवकुमार जैन, रामकुमार खत्री, कुंदन कुमार, महावीर खत्री, जितेंद्र खत्री सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।