नरेला: पहले तोड़ा, अब डीडीए खुद बनवाएगा नया श्मशान घाट
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: पिछले दो दिनों से नरेला की श्मशान भूमि तोड़फोड़ का मामला सुर्खियां बटोर रहा है। डीडीए ने इस भूमि पर बने श्मशान घाट को तहस-नहस कर दिया था।मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोग धरने पर बैठ गये। सोमवार को हुए धरने में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, नेता और युवा शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में इस शमशान घाट को पुन: बनाये जाने की माँग की।
धरने की अगुवाई कर रहे स्थानीय पार्षद दिनेश भारद्वाज, प्रदीप भारद्वाज, रवीश भारद्वाज, श्री भगवान प्रजापति, संजय भगत, ओम प्रकाश रंगा, दीप खत्री सहित बड़ी संख्या स्थानीय लोग मौजूद रहे।
दोपहर बाद विश्व हिंदू परिषद, गौ सेवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंघल भी धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने सांसद योगेन्द्र चंदौलिया से हुई वातार्लाप का पूरा विवरण धरना स्थल पर मौजूद लोगों के समक्ष रखा। श्री सिंघल ने बताया कि इस मसले पर क्षेत्रीय सांसद योगेन्द्र चंदौलिया ने संज्ञान ले लिया है। बकौल श्री सिंघल, सांसद योगेन्द्र चंदौलिया ने ये आश्वासन दिया है कि इस मामले का शीघ्र ही निदान होगा। राजेंद्र सिंघल ने बताया कि सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द वो डीडीए के अधिकारियों के साथ मौका-मुआयना करेंगे। जो संभव हो सकेगा, जनता के समर्थन से श्मशान भूमि पर निर्णय लिया जाएगा।
अगर कहीं कोई कानूनी पचड़ा सामने भी आय्ोी तो उसी स्थल के नजदीक सभी स्थानीय निवासियों की सहमति से नये श्मशान घाट का निर्माण करवाया जाएगा। नये श्मशान घाट का निर्माण डीडीए खुद करवाएगा। जो कुछ भी होगा वो जनता की सहमति से करवाया जाएगा। इसके बाद राजेंद्र सिंघल की बात से सहमत होकर धरने पर बैठे पार्षद दिनेश भारद्वाज, प्रदीप भारद्वाज, रवीश भारद्वाज सहित युवाओं ने नारियल पानी पीकर अपना अनशन तोड़ दिया। हालाँकि, रवीश भारद्वाज और प्रदीप भारद्वाज ने ये जरूर कहा कि अगर हमे कोई मीठी गोली देने की कोशिश की गई तो अगली बार हमारा धरना एक विकराल रूप धारण कर लेगा।
आपको बता दें कि ये श्मशान घाट, मेट्रो द्वारा प्रायोजित यार्ड के बीच में आ रहा था। ये मसला लोकसभा चुनाव के दौरान भी उठाया गया था। मंगलवार को भाजपा के युवा नेता ललित खत्री की अगुवाई में दर्जनों रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सांसद योगेन्द्र चंदौलिया से मिलने जाएँगे। इनमें ललित खत्री, श्मशान भूमि के कोषाध्यक्ष श्री भगवान प्रजापति, श्मशान भूमि के कर्ताधर्ता संजय भगत सहित दर्जन भर लोगों का प्रतिनिधिमण्डल सांसद से मिलकर अपनी बात रखेगा।
बहरहाल, इस मामले ने खूब तूल पकड़ लिया है लिहाजा जितनी जल्द इस समस्या का निदान निकल जाये। उतना ही अच्छा लोगों और नेताओं, दोनों के लिए होगा।
ये संस्थाएँ प्रतिनिधिमण्डल में होंगी शामिल: स्वतंत्र नगर एक्सटेंशन पार्ट-1, पार्ट-2, पार्ट- 3 की वेलफेयर एसोसिएशन, विशाल एनक्लेव रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, प्रेम कॉलोनी एसोसिएशन, घोघा- सनोठ मोड़ कॉलोनी एसोसिएशन, डीडीए कॉलोनी रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, हरिजन पिछड़ा वर्ग सुधार समिति, भारत माता मंदिर समिति सहित कई अन्य संस्थाएँ भी शामिल होंगी।