
नरेला: भागवत कथा के पांचवें दिन गोवर्धन पूजा रहा मुख्य प्रसंग
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री शिव शक्ति हनुमान मंदिर खाटू धाम में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन हो रहा है। कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच रहे हैं। कथा के पांचवें दिन बुधवार को गोवर्धन पूजा, मनिहारी लीला, शंकर लीला आदि कथा प्रसंग को बहुत ही मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया। बीच-बीच में कई बार ऐसे भी पल आए जब श्रोता भाव विभोर हो उठे।
इस दौरान मनमोहक झांकियां की प्रस्तुति से श्रद्धालु भक्तगण मंत्रमुग्ध हुए। कथा के पांचवें दिन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी जी ने व्यास पीठ से गोवर्धन पूजा की दिव्य कथा का सुंदर व्याख्यान किया।
इस दौरान गोस्वामी जी ने गोवर्धन पूजा करते हुए 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण कराया।
कथा के दौरान गोस्वामी जी ने बताया कि भगवान कृष्ण ने बाल रूप में अनेक लीलाएं की, उनकी हर लीला मानव जीवन को एक नया संदेश देती है। उन्होंने कहा कि जब भगवान श्री कृष्णा बाल रूप में थे तभी मटकी से माखन चुरा लिया करते थे, और जब माता यशोदा कहती तब श्री कृष्णा भोलेपन से कहते मैया मैं नहीं माखन खायो।
कथा दौरान आचार्य नंदकिशोर गोस्वामी जी ने मनिहारी लीला, शंकर लीलाओं का सुंदर व्याख्यान किया। उन्होंने गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाने की लीला का विस्तृत वर्णन किया तो श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में सराबोर हो गए और पूरा मंदिर परिसर श्री कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
कथा में भगवान भोलेनाथ का नृत्य की झांकी, गिरिराज पूजन आकर्षण का केंद्र रहे। अंत में आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कथा में माधव कृष्ण गोस्वामी, लाव्य लखन गोस्वामी, नंदिनी गौस्वामी, जितेन्द्र सेठी, नरेंद्र भारद्वाज, राजेन्द्र चौहान, ललित, दिलीप यादव, अमित मंगला, सनी सूद, शोभित बाजपेई, सुभाष चंद्रा सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।