नरेला: डीडीए की जमीन पर जल जमाव और कूड़े के ढेÞर से लोग परेशान, प्रशासन मस्त
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला में गौतम कॉलोनी गली नंबर 7 के पास स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए)की खाली पड़ी जमीन विभागीय लापरवाही के चलते लैंडफिल साइट में तब्दील होती जा रही है। डीडीए की इस खाली पड़ी जमीन पर यहां स्थित डेरी फार्म और स्थानीय लोगों द्वारा कूड़ा डाला जा रहा है। साथ ही बरसात के मौसम के चलते हुआ जल जमाव संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा है।
लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी कुलदीप ने बताया कि डीडीए कि ये जमीन काफी सालों से खाली पड़ी है। स्थानीय लोगों के प्रयासों से डीडीए ने करीब 12 वर्ष पूर्व इसकी चारदीवारी तो करवा दी।
लेकिन रख-रखाव के अभाव के चलते इसकी दीवार कई जगह से टूट गई है। आलम यह है कि अब इस खाली पड़ी जमीन पर स्थानीय निवासी कूड़ा डाल रहे हैं। कूड़े से उठने वाली दुर्गंध से आसपास का वातावरण प्रदूषित हो रहा है। वहीं टूटी दीवार के चलते दिन भर इस जमीन पर आवारा मवेशियों का जमवाड़ा लगा रहता है।
स्थानीय निवासी मनमोहन भारद्वाज ने बताया कि बारिश के मौसम के चलते समस्या गंभीर हो गई है। पूरी जमीन में जल जमाव की स्थिति है। जिससे संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। बार-बार शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोए हैं। लोगों की मांग है कि इस जमीन की सफाई करा के इस पर पार्क बनाया जाए। जिससे लोग सुबह शाम सैर कर सके और लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।