दिल्ली

नरेला: गड्ढो में भरा पानी, सड़क पर चलना भी मुश्किल, प्रशासन मस्त, लोग हो रहे परेशान

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नरेला में पॉकेट 4 सेक्टर ए -10 डीडीए मार्केट वाली सड़क की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। कारण गड्ढे में सड़क है या फिर, सड़क में गड्ढे यह पता नहीं चलेगा। पहले जहां गड्ढे और धूल से भरी सड़क लोगों की सेहत बिगड़ रही थी।

वहीं अब बरसात का पानी भरने से सड़क जानलेवा बन गई है। क्योंकि गहरे गड्ढो में बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों को गड्ढो का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। और वह अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। डीडीए मार्केट वाली रोड के नाम से प्रचलित यह सड़क राहगीरों, वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबक बनकर आए दिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। सड़क की स्थिति से स्थानीय लोग खासे नाराज हैं।

लोगों का कहना कि कई बार जन प्रतिनिधियों संबंधित अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क नहीं सुधर पाई है। स्थानीय निवासी रणबीर ने बताया कि वर्षों पहले बनी यह सड़क देखरेख के अभाव एवं गुणवत्ता में कमी के चलते सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।

वर्तमान में सड़क की हालत यह है कि कई जगह पर सड़क है या गड्ढे इसका पता ही नहीं चलता। दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में इन गड्ढो में फंसकर आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। विभागीय लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी अजीत खत्री ने बताया की सड़क के आसपास कई रिहायशी सोसाइटी व कॉलोनी है। जिसमें हजारों लोग रहते हैं। और आवागमन के लिए इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस सड़क से विकास का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं। पर वे भी पद में आने के बाद सड़क सुधारने के अपने वादे भूल जाते हैं।

इससे स्थानीय लोगों में खास रोष है। सड़क सुधारने को लेकर बार-बार शिकायतों के बाद भी सड़क नहीं सुधर पाई है। शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क को दोबारा बनाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button