
नरेला: ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरोंको पहुंचाई राहत
टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: ज्येष्ठ माह में पढ़ रही भीषण गर्मी की वजह से लोग बेहाल हो रहे हैं। आसमान से सूर्य देव आग उगल रहे हैं। जिस कारण हर कोई हाय तौबा करता हुआ नजर आ रहा है।
तपती गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह मीठे ठंडे पानी की छबील लगाई जा रही है। इस नेक कार्य का उद्देश्य भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा मीठा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाना है।
इसी कड़ी में समाजसेवी निपुण गुप्ता द्वारा शनिवार को नरेला के मनसा देवी रोड़ स्थित टेक ए बाइट ढाबे के सामने ठंडे मीठे की पानी की छबील लगाई गई। जिसमें दर्जन भर सेवादारों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को रोककर ठंडा मीठा पानी पिलाया गया। छबील को सुबह से प्रारंभ कर सांय तक लगाया गया। जिसमें दिन भर सैकड़ो लोगों की प्यास बुझाई गई।
इस मौके पर निपुण गुप्ता ने कहा कि ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल लोगों को पानी पिलाना, उसे नया जीवन देने के समान है। ज्येष्ठ माह में जल का दान सबसे बड़ा दान माना गया है। सभी को ज्येष्ठ माह की भीषण गर्मी में जल का दान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर निपुण गुप्ता, रविंद्र भारद्वाज, सोनू, दीनदयाल खोबा, लाली, कैलाश, नितिन, गौरव सहित कई सेवादार मौजूद रहे।