दिल्ली

नरेला: ऐतिहासिक सुभाष रामलीला के 78वें महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: 77 वर्षों का इतिहास समेटें बाहरी दिल्ली की सबसे बड़ी व पुरानी सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब नरेला की ओर से 78वें भव्य रामलीला एवं दशहरा महोत्सव का मंचन रामलीला ग्राउंड मनसा देवी रोड़ पर वीरवार से शुरू हो गया। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार व प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप शर्मा द्वारा रिबन काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान पटका पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सुभाष रामलीला के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मंचन के पहले ही दिन हजारों की संख्या में दर्शक रामलीला देखने पहुंचे। पहले दिन की लीला में नारद मोह, रावण वेदवती संवाद, शिव पार्वती संवाद, श्रवण लीला का मंचन हुआ।

दशरथ श्रवण संवाद का मंचन बेहतर तरीके से किया गया। दशरथ के तीर से श्रवण का प्राण त्यागने का बड़ा ही भावुक तरीके से मंचन किया गया, जिसे देखकर लोग भावुक हो गए। इसके बाद जब राजा दशरथ पानी का लोटा लेकर श्रवण के माता-पिता के पास पहुंचते हैं तो वे राजा से श्रवण के बारे में पूछते हैं। दशरथ द्वारा श्रवण की मौत के बारे में बताने पर वह क्रोधित हो जाते हैं और हाथ में पानी की अंजली लेकर दशरथ को श्राप देते हैं कि जिस प्रकार विराज पुत्र वियोग में है इसी प्रकार वह भी पुत्र वियोग में तड़प तड़प कर मरेगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान पीढ़ी को मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्श चरित्र का अनुसरण करने की आवश्यकता है। भगवान राम माता-पिता गुरु का सम्मान रखते थे। साथ ही अनुज सखा का भी ख्याल रखते थे। उन्होंने राम के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान भी किया।

इस मौके पर सुभाष रामलीला ड्रामेटिक क्लब के प्रधान विष्णु भारद्वाज, संरक्षक मोहनपुरी, संरक्षक लोकेश गर्ग, उप प्रधान धर्मपाल वर्मा, उपप्रधान मोहित गुप्ता, महासचिव संदीप मंगला, निर्देशक संजय बंसल, कोषाध्यक्ष जयपाल रोहिला, विशेष सलाहकार भारत भूषण शर्मा, मंच संचालक सुरेश गुप्ता, संगठन सचिव सचिन कौशिक, सह सचिव संदीप, सह सचिव निपुण गुप्ता, सह सचिव अनिल कुमार गर्ग, लेखा जांचकर्ता शुभम रोहिल्ला,लेखा जांचकर्ता नितिन कपूर, उद्घोषक अनिरुद्ध त्यागी, सी.ए. अतुल गुप्ता, स्टोर किपर जयदीप खत्री, स्टोर किपर जितेन्द्र पालीवाल, अग्नि प्रभारी संजय धनकड़, गार्ड निरक्षक राकेश कुमार, कार्यकारिणिकारी सदस्य ओमदत शर्मा, पंकज शर्मा, दीपक खत्री, मोहित गौतम, मोहित पंचाल, नितेश, इन्द्र शर्मा, धीरज पालीवाल, सुशील खत्री, चरण सिंह, पवन वर्मा, यश स्वामी, रणजीत सिंह, संदीप धनखड़, जोगिंदर भौरिया सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button