
नरेन्द्र मोदी सरकार की गारंटी है विकसित भारत रथ यात्रा
टीम एक्शन इंडिया/ हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ
विकसित भारत रथ यात्रा शुक्रवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतो में पहुंची यहां पहुंची इस यात्रा का लोगों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने विकसित भारत रथ यात्रा की शुरूआत की है इस रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत हो अपना इस प्रण को लेकर काम किया जा रहा है इसके साथ-साथ यह बताया जा रहा है कि विकसित भारत रथ यात्रा ही मोदी सरकार की गारंटी है केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिले केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं लोगों के काम आए तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए यह विकसित भारत रथ यात्रा हर पंचायत में पहुंच रही है जानकारी देते हुए भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने बताया कि शुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाडला करोट सिकान्द्र कोट और ख?ाह पंचायत में इस यात्रा का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया विशेष रूप से नारी शक्ति ने पहुंचकर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद और आभार किया
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने भी अपना संबोधन लोगों के मध्य रखा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने आप में एक गारंटी है जिस पर पूरा देश भरोसा करता है भारत को विकसित भारत बनाने में केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे है उनके द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं धरातल पर काम कर रही हैं लोगों के स्वास्थ्य की बात हो किसान के खेत की बात हो या फिर किसान सम्मान निधि की बात हो हर घर नल उसमें जल सहारा योजना मुद्रा योजना आत्मनिर्भर भारत आयुष्मान योजना तमाम ऐसी योजनाएं हैं जिनका लोग फायदा ले रहे हैं और यह तमाम योजनाएं लोगों के लिए बरदान साबित हुई हैं उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस बार 400 का आंकड़ा पार करेगी
हिमाचल से चारों सांसद जीत दर्ज कर केंद्र में बनने वाली मोदी सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारत सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर बंपर मतों से दीप दर्ज करके एक बार फिर से देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर मंडल भाजपा महामंत्री अनिल कौशल जगन कटोच सहित पंचायत प्रतिनिधि तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।