
नारनौलः मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया उद्घाटन
नारनौल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला महेंद्रगढ़ के गांव बलाहा कलां से जन संवाद कार्यक्रम के पहले दिन की शुरुआत की. मुख्यमंत्री अगले 3 दिन तक जिले में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को सबसे पहले नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बलाह कलां, निजामपुर और गांव मौसनुता में जनसंवाद किया. मुख्यमंत्री ने गांव बलाहा कलां में 5.31करोड़ रुपये की लागत से नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया. उन्होंने ग्रामीणों को पीएचसी का तोहफा देते हुए कहा कि इससे बलाहा कलां के साथ-साथ आसपास के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में सरकार प्रभावी रूप से कार्य कर रही है और जन सेवा की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाये जा रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजन को व्हील चेयर व कृत्रिम अंग भेंट करते हुए उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया.
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बुढ़ापा पेंशन के बारे में बताते हुए कहा कि पहले वृद्धावस्था पेंशन के लिए लोगों को चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब उन्होंने ऐसी व्यवस्था की है कि व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष होते ही उनके खातों में वृद्धावस्था पेंशन आने लग जाती है.