हरियाणा

नारनौलः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन परियोजनाओं की रखी आधारशिला

नारनौल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को गांव निजामपुर में 16 करोड़ 11 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनने वाली तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इन परियोजनाओं में 346.81 लाख रुपए की लागत से बनने वाले धोलेड़ा बाईपास, गांव बिगोपुर-धोलेड़ा-ख़्वाजपुर के लिए 704 लाख रुपए तथा गांव इकबालपुर नंगली-नेहरू नगर-भुंगारका के लिए 561 लाख रुपए की सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाएं है.

गांव निजामपुर सहित क्षेत्र के 9 गांवों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 34 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी देने की घोषणा भी की. इस योजना के तहत पांच और चार गांव के दो ग्रुप बनाकर धनचौली माइनर व हसनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी से लिंक बनाकर क्षेत्र में 10 से 12 पानी के स्टोरेज टैंक बनाए जाएंगे और पाइप के माध्यम से किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने यह घोषणा महेंद्रगढ़ जिला में अपने तीन दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार को गांव निजामपुर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए की.

मनोहर लाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान उनका प्रयास रहा है कि प्रदेश के हर गांव में पानी पहुंचे. इसी सोच पर काम करते हुए दक्षिण हरियाणा को यमुना नदी का पानी उपलब्ध कराने के लिए पुराने लिफ्ट सिस्टम को 143 करोड़ रुपए की लागत से नया किया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रयास से प्रदेश की 300 टेल तक पानी पहुंचा.

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लोगों से पिछले आठ वर्ष के दौरान अपनी सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लिया. उन्होंने जब यह पूछा कि उनकी सरकार का कौन सा काम आपको अच्छा लगा तो बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार पहचान पत्र से अपने आप राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन बनना, भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था और मेरिट पर भर्ती आदि को लेकर सरकार की प्रशंसा की. जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में एक लाख चार हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है.

अगले चार महीनों में सी व डी वर्ग के साथ.साथ शिक्षा व पुलिस आदि विभागों में 65 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ होगी. उन्होंने यह भी बताया कि महेंद्रगढ़ जिला में बनने वाले लॉजिस्टिक हब तथा एक हजार एकड़ में बनने वाली आईएमटी खुडाना से भी रोजगार के लाखों अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं व मांग भी सुनी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button