हरियाणा

नारनौलः जनमानस को मूलभूत सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताः मनोहर लाल

नारनौल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जनमानस को बिजली, पानी, सडक़, चिकित्सा व स्वास्थ्य आदि मूलभूत सेवाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है. सड़कों के नवनिर्माण के लिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं में 25.25 करोड़़ रुपये की राशि दी गई है. सड़कों के जीर्णोद्वार का कार्य और तेज गति से किया जाएगा. मुख्यमंत्री  शुक्रवार को महेन्द्रगढ़ के गांव बवानिया में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया.

मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान योजना, वोटर कार्ड आदि लगभग सभी योजनाएं पीपीपी के साथ में जोड़ दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कर रही है. अधिकतर सेवाएं ऑनलाईन होने से लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष्मान और चिरायु हरियाणा योजना के बारे फीडबैक लिया तो उपस्थित लोगों ने कहा कि ये योजनाएं अंत्योदय परिवारों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही हैं.

एक लाभार्थी राजबीर ने मुख्यमंत्री  को बताया कि उन्होंने चिरायु योजना के माध्यम से अपना ईलाज करवाया है, यदि उनके पास चिरायु कार्ड नहीं होता तो यह आप्रेशन करवाना उसके लिए असंभव था. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया. इस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव बवानिया के 55 लोगों ने अब तक चिरायु कार्ड के तहत विभिन्न बिमारियों का उपचार करवाया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मैरिट व पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां दे रही है. गांव बवानिया में 120 युवाओं को नौकरी मिल चुकी हैं. इसी प्रकार से परिवार पहचान पत्र के आधार पर 446 लोगों को पेंशन मिल रही है.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मौजूद महिलाओं से भी संवाद किया और आह्वान किया कि वे स्वयं सहायता समूह बनाकर स्वरोजगार अपनाएं. उन्होंने कहा कि गांव खुडाना में करीब एक हजार 86 एकड़ में बनने वाले आईएमटी के आस-पास सिलाई केंद्र, मोटे अनाज के उत्पाद आचार व अन्य लघु उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं. महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर इसका लाभ उठा सकती हैं. इस दौरान गांव बवानिया की एक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में 12 स्वयं सहायता समूह हैं, जिससे 114 परिवार जुड़े हुए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न दिव्यांगजनों को व्हील चेयर भी वितरित की. इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, सांसद धर्मबीर सिंह व पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button