
आर्य कॉलेज में हुआ नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
टीम एक्शन इंडिया/पानीपत
पानीपत के आर्य कॉलेज के अंग्रेजी विभाग व उच्चतर शिक्षा निदेशालय, हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को पोस्ट-कलोनिअलिजम: इंडिया एंड द वर्ल्ड विषय पर एक दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन करवाया गया। कॉन्फ्रेंस में हरियाणा के साथ पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ व राजस्थान के लगभग 125 शोधार्थियों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के तौर पर शाहबाद के मारकंडेश्वर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी ने शिरकत की। वहीं मुख्य वक्ताओं के तौर पर डिपाटमेंट आॅफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस, आईआईटी रुडकी से प्रो. नगेंद्र, दिल्ली यूनिवर्सिटी दयाल सिंह कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के एसोसिएट प्रो. सचिन निर्मल नारायण और दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली से ही एसोसिएट प्रो. दिनेश पंवार ने मुख्य वक्ताओं के रूप में शिरकत की। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि व वक्ताओं के साथ-साथ शोधार्थियों समेत सभी का कॉलेज प्रांगण में पहुचने पर स्वागत किया और साथ ही उन्होंने कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के लिए कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष व कॉन्फ्रेंस की समन्वयक डॉ. अनुराधा सिंह, कॉन्फ्रेंस की आयोजन सचिव डॉ. मीनल तालस, डॉ. सोनिया सोनी समेत सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा की अंग्रेजी साहित्य की भाषा तो है ही यह विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भी है। भारतीयों ने, अंग्रेजी भाषा में भी दक्षता प्राप्त कर, उतकृष्ट लेखन किया है।