हिमाचल प्रदेश

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

करनाल/टीम एक्शन इंडिया।

जिला नागरिक अस्पताल में राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह (नेशनल न्यू बोर्न वीक) का शुभारम्भ बुधवार को सिविल सर्जन कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर उप-सिविल सर्जन प्रतिरक्षणडॉ. नीलम वर्मा, एम.एस. कार्यालय पी.एम.ओ डॉ.बलवान, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष परूथी व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सिविल सर्जन ने बताया कि भारत में हर साल 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में नवजात स्वास्थ्य के महत्व को सुदृढ करना और नवजात अवधि में शिशुओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल की स्थिति में सुधार करके शिशु मृत्यु दर को कम करना है।

उन्होंने बताया कि 0 से 5 साल तक के बच्चो की मृत्यु का 40 प्रतिशत प्रथम सप्ताह में ही उचित देखभाल के अभाव में मृत्यु हो जाती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि प्रत्येक बच्चा जीवित रहे और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सके हमे जन्म के समय व जीवन के पहले सप्ताह के दौरान देखभाल में सुधार पर ध्यान देना चाहिए। इस प्रोग्राम के अर्न्तगत नवजात शिशओं की देखभाल के लिए विशेष ध्यान दिये जाने बारें स्वास्थ्य विभाग करनाल द्वारा अपनी संस्थाओं पर विभिन्न कार्यक्रम चलाये जाएगें। इसके अर्न्तगत जिला नागरिक अस्पताल करनाल में स्थित एस.एन.सी.यु. में सभी बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा और एस.एन.सी.यु. से छुट्टी के बाद भी आशा कार्यकतार्ओं द्वारा घर पर जाकर करके उन बच्चों का फ्लोअप भी किया जायेंगा।

सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि इस प्रोग्राम के अर्न्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर स्थित एस.एन.सी.यु. में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ की जायेगी। इस प्रोग्राम के अर्न्तगत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर विभिन्न स्वास्थ्यकर्मियों की मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड को लेकर के ट्रेनिंग भी करवाई जायेगी। सिविल सर्जन कृष्ण कुमार द्वारा कहा गया कि जिला करनाल में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए आशाओं द्वारा एच.बी.पी.एन.सी. का कार्यक्रम भी किया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत आशा कार्यकर्ता नवजात शिशु के घर जाकर के नवजात शिशु और माता की जांच करती है और अगर कोई दिक्कत पाई जाती है तो उनको तुरन्त स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफ र करने का कार्य करती है।

इस प्रोग्राम को इस सप्ताह एक बडे अभियान के रूप में चलाया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीलम वर्मा द्वारा बताया गया कि 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चलने वाले इस अभियान में नवजात शिशु की देखभाल के उपर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा और यह कार्यक्रम पूरे भारत की तरह करनाल में भी सुचारू रूप से चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button