राष्ट्रीय सेवा योजना व युवा संस्था जिला कुल्लू ने हरिपुर के सोमवन मे रोपें 200 पौधे
टीम एक्शन इंडिया
श्याम कुल्वी
कुल्लू: राष्ट्रीय सेवा योजना व युवा संस्था जिला कुल्लू ने संयुक्त रूप से सोमवन मे 200 पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर जीत राम ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समय समय पर समाजिक कार्य को आगाज देती है। हरिपुर ईकाई ने हरिपुर गांव को गोद लिया है वह पूरे बर्ष हरिपुर गांव मे विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर ईकाई व युवा: संस्था जिला कुल्लू की अध्यक्षा शिवालिका ने बताया कि उन्होंने लगभग 200 अधिक देवदार व खनोर के वृक्षों के रोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी उठाईं है।
वह समय समय पर सोमवन मे वृक्षारोपण करतें रहेंगे वह उनके संरक्षण पर अधिक जोर देंगे। वहीं इस पौधारोपण कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर सोयल पंचायत के प्रधान व समाजसेवी राहुल ठाकुर ने शिरकत की। वहीं सोयल पंचायत के प्रधान अमर ठाकुर ने राष्ट्रीय सेवा योजना हरिपुर महाविद्यालय व युवा संस्था जिला कुल्लू का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि हरिपुर गांव के अन्तर्गत कोई भी समाजिक कार्य अगर इकाई द्वारा किया जाता है तो पंचायत का पूर्ण सहयोग उन्हें मिलता रहेगा। वहीं युवा: संस्था के जिला सचिव सौम्या रंजन ने सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।