गुरुग्राम: कन्या कालेज में शिक्षा का संदेश देगी माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा: नवीन गोयल
- ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज संस्था ने नवीन गोयल का आभार जताया
गुरुग्राम: भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14 में सोमवार को प्रतिमा स्थापित की गई. पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, प्राचार्य डा. रमेश गर्ग, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी ने प्रतिमा का अनावरण किया.
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल व ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की महिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतिमा स्थापित की गई है. अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि महान हस्तियों की प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं. इस प्रेरणा के लिए शिक्षा के मंदिरों में तो उनकी प्रतिमाएं होनी चाहिए. नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा का भी आभार जताया है. ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज महिला इकाई की अध्यक्ष नीलम सैनी ने सैनी समाज की तरफ से उनका आभार जताया. उन्होंने यहां यह मांग भी रखी कि इस राजकीय कन्या महाविद्यालय का नाम भी माता सावित्री बाई फुले के नाम पर रखा जाए.
प्राचार्य डा. रमेश गर्ग ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा लगाकर यहां के प्रांगण की शोभा बढ़ाई है. ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सैनी ने कहा कि जब व्यक्ति किसी बुलंदी पर पहुंच जाता है तो वह सर्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होता है. राष्ट्रीय महासचिव रेखा सैनी, जिला अध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि सावित्रीबाई फुले शिक्षक होने के साथ भारत के नारी मुक्ति आंदोलन की पहली नेता, समाज सुधारक और मराठी कवयित्री भी थी.
इस दौरान प्रदीप सैनी, राधेश्याम, हंसराज सैनी, पीसी सैनी, अशोक सैनी, केसी सैनी, प्रो. सुशील, सूबे सिंह सैनी, एडवोकेट मुकेश, महावीर, जरनैल सिंह, नंद किशोर, विजय सैनी, रतन लाल गुप्ता, उषा सैनी संध्या, भारती सैनी, शालिनी, नीलम सैनी, दिनेश सैनी, योगिता सैनी, आरके गर्ग, राज सैनी बिसरवाल व अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे.