नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की मिली अनुमति

इस्लामाबाद। एएनएन (Action News Network)
भ्रष्टाचार के मामले में लाहौर की लखपत जेल में सात साल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लाहौर हाई कोर्ट ने इलाज कराने के लिए विदेश जान की अनुमति प्रदान कर दी है।
इसके पूर्व वह प्लेटलेट काउंट कम होने पर लाहौर के एक अस्पताल में भर्ता कराया गया था। उनकी स्थिति में सुधार ना होते देख उनके परिवारवालों ने उन्हे लंदन में इलाज के लिए ले जाने की अनुमति अदालत से मांगी थी। पर इमरान खान की पाकिस्तान सरकार ने उन्हें नो फ्लाइंग लिस्ट में हाने की वजह से उनका टिकट रद्द कर दिया था।
अदालत में इमरान सरकार के मंत्री ने कहा था कि नवाज को विदेश जाने की अनुमति केवल एक बार ही दी जाएगी और चार हफ्ते के अंदर उन्हें वापस आना होगा। इसके बदले सरकार ने नवाज के परिवार से 7.5 अरब पाकिस्तानी रुपये के बॉन्ड भरने की भी मांग की थी। अदालत ने सरकार के सभी दावों को खारिज करते हुए नवाज शरीफ का नाम नो फ्लाइ लिस्ट से हटाने को अनुमति दे दी है।