अन्य राज्यछत्तीसगढ़
नक्सलियों ने ब्लूटूथ साउंड सिस्टम के साथ लगाया बैनर
कांकेर
पखांजुर अनुविभाग के बेठियां थाना क्षेत्र अंर्तगत पिव्ही नंबर 93 से मारबेड़ा के बीच नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 23वी वर्षगांठ मनाने बैनर टांगा हैं, साथ ही नक्सलियों ने ब्लूटूथ साउंड सिस्टम लगाकर गाने के माध्यम से संदेश दिया है। ब्लूटूथ के पास पालीथिन में कुछ बम जैसा दिखाई दे रहा है।
नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में इजरायल के युद्ध के खिलाफ फिलिस्तीन जनता के मुक्ति के आंदोलन को समर्थन करने एवं जनताना सरकारों को बचने व मजबूत करने का आह्वान किया गया है। पखांजुर पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी रवि कुजूर ने बताया कि पिव्ही नंबर 93 एवं मारबेड़ा के बीच नक्सलियों ने बैनर लगाया है मौके पर सुरक्षा बलों के जवान पहुंच गए हैं, साथ ही इलाके की सर्चिंग जारी है।