नक्सलियों ने 23 मार्च को शहीद दिवस मनाने लगाए बैनर

X
Action India15 March 2020 9:54 AM GMT
कांकेर। एएनएन (Action News Network)
जिले के ग्राम मर्दापोट्टी में नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं। वहीं नक्सलियों ने बैनर लगाकर 23 मार्च को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहीदी दिवस जोर-शोर से मनाने की अपील की है। नक्सलियों के द्वारा रविवार को लगाए बैनर में शहीद दिवस मनाने की अपील की गई है।
जिसमें 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाने के साथ ही जेल में बंद जनवादी, मानवाधिकारी आंदोलन, विस्थापन विरोधी आंदोलनकारी, क्रांतिकारी आंदोलन के कार्यकर्ताओं को राजनयिक बंदियों का दर्जा देने की मांग की है। नक्सलियोंं द्वारा जारी पर्चा आमाबेड़ा क्षेत्र में सक्रिय कुव्वे एरिया कमेटी की ओर से जारी किया गया है। लंबे अर्से के बाद इस क्षेत्र में नक्सली बैनर देखे जाने से स्थानीय लोगों में भय का वातावरण देखा जा रहा है।
Next Story