छत्तीसगढ़ :नक्सलियों ने दो ग्रामीणोंं की गला घोटकर की निर्मम हत्या

दंतेवाड़ा । Action India News
जिले केग्राम हीरोली और डोकापारा के बीच जंगल में दो बेगुनाह ग्रामीणोंं अशोक कुंजाम पिता आयतू कुंजाम एवं बंडारा पिता हिडिय़ा कुंजाम की नक्सलियों द्वारा गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई है।
परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिसको दिए जाने पर दोनों ग्रामीणों के शवों को थाना किरंदुल लाया जा रहाहै। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी द्वारा पर्चा जारी करते हुए गोपनीयसैनिक होने का आरोप लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।
प्राप्तजानकारी के अनुसार अशोक कुंजाम के विवाह के प्रस्ताव को अंतिम रूप देनेके लिए परिवार के 05 सदस्य ग्राम डूडी टुन्नार जिला बिजापुर गए थे, जहां से वापसीकर रहे थे। इस दौरान ग्राम हीरोली और डोकापारा के बीच जंगल में नक्सलियोंने अशोक कुंजाम एवं बंडारा की गला घोटकर हत्या कर दी गई, तथा बाकीपरिजनों के साथ मारपीट भी की गई है।
नक्सलियों के इस कायराना हरकतको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखाी जा रही है। ग्रामीणों द्वारा थानाकिरंदुल पंहुचकर इसकी रिपोर्ट लिखाई गई है। दंतेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि किया है।