प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व में लोकप्रियता से विपक्ष बौखलाया: नायब सैनी
यमुनानगर: यमुनानगर के रादौर से पूर्व राज्य मंत्री एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्णदेव कंबोज के प्रतिष्ठान पर शनिवार को पहुंचे कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री विदेशों में सम्मान हुआ है. विपक्ष उसे पचा नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन पर जिस प्रकार से विपक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा है. उससे साफ जाहिर है कि विपक्ष आज पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में वहां की विधानसभा के उद्घाटन के समय सोनिया गांधी ना तो वहां की राज्यपाल थी और ना ही राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति थे.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम में विरोध को लेकर उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि यह विपक्ष दलों की साजिश है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार द्वारा जनहित में आम गरीब के लिए बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार केंद्र की सत्ता पर तीसरी बार फिर काबिज होगी. वहीं हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी. इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज विशेष रूप से शामिल रहें.