
‘एनडीए- I.N.D.I.A. या…’, लोकसभा चुनाव में किसके साथ होगी बसपा, मायावती ने किया खुलासा
लखनऊ: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बड़ा एलान किया है। बुधवार को लखनऊ में चल रही बहुजन समाज पार्टी की बैठक में चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया। बैठक के बाद बहुजन समाज पार्टी की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी ना एनडीए और ना ही इंडिया, बल्कि अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
23-08-2023-BSP PRESS NOTE-LOK SABHA UP PREPARATORY MEETING pic.twitter.com/jb21dCMQAE
— Mayawati (@Mayawati) August 23, 2023
बसपा सुप्रीमो ने संगठन और कैडर को मजबूत बनाने के लिए सदस्यों को गांव-गांव में छोटी बैठकें करने निर्देश दिए और इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए पुरानी गलतियों को दूर करने को कहा है। बैठक में मायावती ने साफ कहा कि गठबंधन की वजह से बसपा को फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। बसपा को वोट तो दूसरी पार्टी में ट्रांसफर हो जाता है लेकिन दूसरी पार्टी अपना वोट बसपा में ट्रांसफर नहीं करवा पाती हैं। इसी वजह से पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।