नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 6.0

X
Action India16 Sep 2020 7:15 AM GMT
काठमांडू । Action India News
नेपाल में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है। भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले के रामचे में था।
नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि बुधवार सुबह 5 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पूर्वी भाग में भूंकप के झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप के बाद किसी प्रकार के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि साल 2015 में नेपाल में 7.9 तीव्रता का भयावह भूकंप आया था। इस दौरान लगभग 10 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि हजारों लोग घायल हो गए थे।
Next Story