कुवि के विधि विभाग में सत्र 2024 25 से नए कोर्स की शुरूआत
टीम एक्शन इंडिया
दलबीर मलिक
कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान ने सत्र (2024-25) से विधि के छात्र व छात्राओं के लिए दो वर्षीय स्नातक कार्यक्रम एल. एल. एम,आरम्भ किया है। इस कोर्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विधि संस्थान के पास कुशल व् अनुभवी शिक्षक और अच्छे संसाधन है।
यह कार्यक्रम समाज में विधि के क्षेत्र में एक नए अध्याय का संकलन करेगा। इसके माध्यम से जहां संस्थान के संसाधनों का अत्यधिक समाज को मिलेगा वहीं दूसरी तरफ यह कोर्स एल.एल.एम. के पाठ्यक्रम को नई दिशा देने का कभी करेगा। विधि संस्थान की निदेशिका प्रोफेसर सुशीला देवी चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम को तैयार करने में विधि संस्थान के सभी शिक्षकों ने अथक मेहनत की है और पाठ्यक्रम की संरचना इस प्रकार की गई है कि इसमें सैद्धांतिक व व्यावहारिक पाठ्यक्रम का उचित समन्वय किया गया है। पाठ्यक्रम को छात्र उन्मुख बनाया गया है।
जिसमे भारत के व्यवहारिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रासंगीकरण पर ध्यान केन्द्रित करने की कोशिश की गई है।कोर्स के अंतिम सेमेस्टर में विद्यार्थी, इंटर्नशिप व् शोध के माध्यम से विधि के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर अपनी कुशलता को निखारेंगे जो कि विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। कोर्स के आॅनलाइन फार्म भरने की अंतिम तारीख 15 जून, 2024 हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जून 2024 तथा 12 जुलाई, 2024 को कोर्स प्रवेश की पहली सूची जारी की जाएगी।