
ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए पौधे बांटने की नई पहल की शुरूआत की
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
पानीपत के अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज के दिशा निदेर्शों व समाज कल्याणकारी योजनाओं के तहत डॉ नवीन नैन भालसी व पूरी टीम के साथ गंगा फिलिगं स्टेशन भालसी (मडलौडा) में ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए पौधे बाँटने की नई पहल को शुरूआत किया गया। इस दौरान डॉ पंकज ने बताया कि आज के समय में हर सामाजिक जीवन जीने वाले लोगों से अपिल कि है हर व्यक्ति 10-10 पौधे जरूर लगाए ताकि इस ग्लोबल वार्मिंग को कन्ट्रोल किया जाए।
इस दौरान डॉ वन विभाग के पानीपत रेंनजर अधिकारी जय किशन बांगड ने पौधे लगाने की मुहिम की बहुत सराहनीय कदम बताया व पौधे लगाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आने के लिए जरूर बताया।
इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि आज के समय में लोगों ने अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए इतने एयर कडिशनर,रेफ्रÞीजरेटर व मशीनरी को बढ़ावा दे दिया जिससे ग्लोबल वार्मिंग व गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई जिससे हीट स्ट्रोक होकर कई जगय लोग मर भी चुके है।
ै,इसी लिए जिÞला पानीपत अतिरिक्त उपायुक्त डॉ पंकज जी के दिशानिर्देश व सहयोग से ग्लोबल वार्मिंग (ग्रर्मी) को कम करने के लिए पौधे लगाने की मुहिम को शुरूआत की। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी कि आज ज्येष्ठ मास में गर्मी से निजात पाने के लिए भण्डारे में सभी आस-पास के गाँव वासियों के सहयोग से सफल आयोजन किया गया।



