
यादविंदर हत्याकांड में नया मोड़, कुख्यात गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
फरीदकोट
पंजाब में भोग समारोह के दौरान हुई सनसनीखेज हत्या में नया मोड़ आया है। इस हत्यी की जिम्मेदारी आर्मेनिया में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल ने ली है। गौरतलब है कि, फरीदकोट के कोटकपूरा के पास ब्राह्मणवाला गांव में बाइक सवार 3 हमलावरों ने एक एंडेवर कार पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस दौरान कार चला रहे यादविंदर सिंह (उम्र 30) की मौके पर ही मौत हो गई। यादविंदर मूल रूप से मोहाली का रहने वाला था और कुछ समय तक जीवनजोत सिंह उर्फ 'जुगनू' का ड्राइवर था।
आपको बता दें कि, जीवनजोत सिंह उर्फ 'जुगनू' सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में सामने आया था, हालांकि बाद में उसे क्लीन चिट दे दी गई थी। जुगन्नू पर सिद्धू मूसेवाला की रेकी और गैंगस्टरों को जानकारी मुहैया करवाने का आरोप था। कोर्ट में पुलिस द्वारा पेश किए गए दस्तावेज में जुगनू आरोपी साबित नहीं जिसके चलते उसे क्लीनचिट दे दी गई थी। पुलिस का कहना है कि, यह हमला जीवनजोत जुग्गनू पर किया गया था लेकिन वह गुरुद्वारा साहिब से दूसरी गाड़ी में बैठकर निकल गया। ये भी बता दें कि, गत भोग समारोह के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग जिसमें यातविंदर की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने बताया कि हमलावरों का टारगेट कोई और था लेकिन यादविंदर मारा गया।