नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
भोपाल
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा, बैठक व्यवस्था तथा आगंतुकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए। इस अवसर पर निवृतमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद वी.डी. शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, नवनिर्वाचित विधायक रामेश्वर शर्मा, नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी उपस्थिति थे।
नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सांसद शर्मा के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की
भोपाल
नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सांसद वी.डी. शर्मा के निवास पहुंचकर सौजन्य भेंट की। सांसद शर्मा ने शाल श्रीफल भेंट कर नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव का स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक गण भी मौजूद थे।
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा से प्राप्त किया आशीर्वाद
पूर्व मंत्री भार्गव से की भेंट
भोपाल
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा के निवास पहुंचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्मा ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और बधाई दी। इस अवसर पर विक्रम वर्मा की धर्मपत्नी तथा नव निर्वाचित विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नव निर्वाचित विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के निवास पर जाकर सौजन्य भेंट की। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भार्गव ने तिलक कर स्वागत किया और प्रतिमा भेंट की।