23 जून को रोहतक में होगा नवनिर्वाचित सांसदों का सम्मान
टीम एक्शन इंडिया
पानीपत/कमाल हुसैन
केंद्र सरकार द्वारा किसानों को 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिए जाने, 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस मनाने, 23 जून से ही 6 जुलाई तक पौधरोपण पखवाड़ा मनाने और रोहतक में रविवार को होने वाले सम्मान समारोह पर चर्चा के लिए भाजपा जिला कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने की और जिला उपाध्यक्ष डॉ. हेमा रमन ने सभी का स्वागत कियो जिला महामंत्री कृष्ण छोक्कर ने सभी का आभार व्यक्त किया और रोशन लाल माहला ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत कियो बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र हल्दाना, अनिल मदान, प्राण रत्नाकर, संजीव दहिया, ज्योति शर्मा और सुनील कंसल, राजीव रंजन, प्रमोद कुराडिया, कुलदीप जांगड़ा और मनजीत डिकाडला भी उपस्थित रहे े सभी वक्ताओं ने किसानों को एमएसपी देने और किसान सम्मान निधि जारी करने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने पानीपत जिला के गाँव भोड़वाल माजरी की शिवानी पांचाल को हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पिछड़ी जाति (बी) श्रेणी में प्रथम स्थान लेने पर बधाई दीे गौरतलब है कि शिवानी की मां सविता भोड़वाल माजरी में आंगनवाड़ी वर्कर है े प्रतिभा के दम पर गरीब परिवार का बच्चा भी ऊँचे पद पर आसीन हो सकता है े बैठक को संबोधित करते हुए दुष्यंत भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने 14 कृषि फसलों का एमएसपी घोषित करने और किसानों को किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करके एक अति सराहनीय कार्य किया हैे उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार किसान के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर रहती है े इसी कड़ी में सरकार द्वारा नए कौशल से भारतीय कृषि क्षेत्र को समृद्ध करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं े किसानों को जहां एमएसपी समय से पूर्व देने की घोषणा की गई है वहीं नई कृषि तकनीक देने के लिए भी सभी प्रयास किए जा रहे हैें उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में उभरते 107 कौशल क्षेत्रों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा इन कौशल पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण आरंभ कर दिया जाएगा।