पत्रकारों को कोरोना से बचाने के लिए आगे आया आशीर्वाद

बेगूसराय । एएनएन (Action News Network)
पूरा देश कोरोना महामारी की त्रासदी से गुजर रहा है और सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन है। कोरोना अपनी भयाभवता दिखाने की जिद में है तो दूसरी ओर इस महामारी से दो-दो हाथ करने के लिए कोरोना फाइटरों की भी कमी नहीं है। स्वास्थ्य सेवा में लगे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी, साफ सुथरा रखने में अपनी सशक्त भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मी एवं जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मी सब के सब कोरोना से मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पत्रकार भी इस त्रासदी में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
लेकिन इनमें से अधिकतर के पास बचाव के बंदोबस्त नहीं थे। जिसे देख विभिन्न लोग, संघ संगठन सामने आए, पत्रकारों के हित में आशीर्वाद कंपनी ने सोचा और हौसलाअफजाई के लिए कोरोना बचाव किट उपलब्ध कराया गया है। मौके पर राजू अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, जदयू महानगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, नगर निगम के पूर्व महापौर संजय कुमार, पंकज सुल्तानियां, पंकज सुल्तानियां, संजीव भिवानियां, दीपक कोटरीवाल आदि उपस्थित थे।