
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का फरार सहयोगी गिरफ्तार: एनआईए
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शनिवार को कहा कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक सहयोगी को आपराधिक गिरोहों के सदस्यों द्वारा साजिश रचे जाने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। देश-विदेश में स्थित इन गिरोहों ने दिल्ली और अन्य स्थानों पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने तथा युवाओं की भर्ती के लिए यह साजिश रची थी।
एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी का नाम युद्धवीर सिंह उर्फ ‘साधु’ है और वह हरियाणा के फतेहाबाद इलाके का निवासी है। प्रवक्ता ने बताया कि युद्धवीर इस मामले में वांछित था। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि युद्धवीर देश के विभिन्न हिस्सों में कुख्यात गैंगस्टर और अपराधियों के लिए सीमा पार से हथियारों की तस्करी करता था। बिश्नोई और गिरोह के सदस्यों के निर्देश पर वह गिरोह के सहयोगियों तथा हत्या और वूसली जैसे अन्य अपराधों के आरोपियों को भी शरण देता था।’’
इससे पहले, 24 मार्च को एनआईए ने इसी मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनयम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अब तक की एनआईए जांच से खुलासा हुआ है कि विभिन्न राज्यों की जेलों में साजिश रची गई और इन्हें विदेश स्थित उनके आकाओं के संगठित नेटवर्क द्वारा अंजाम दिया जा रहा।’’