
सफाई व्यवस्था मेंकोई लापरवाही नहींबरती जाये: शर्मा
टीम एक्शन इंडिया
दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर-18 जहांगीरपुरी में आप नेता सुरेश शर्मा ने दौरा किया और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर सुरेश शर्मा ने बताया कि आज भलस्वा डेरी बी ब्लॉक में सफाई के मुद्दे पर स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में सफाई निरीक्षक को निर्देश दिये की सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए।
जिससे की जनता को परेशान होना पड़े। उन्होंने आगे बताया कि कलंदर कॉलोनी (झुग्गी बस्ती) में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और घर-घर जाकर लोगों से बात की और सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि सफाई व्यवस्था से अधिकांश सभी लोग संतुष्ट है।
तो वहीं श्री शर्मा ने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर जल बोर्ड के अधिकारियो से मुलाकात की गई। इस अवसर पर अधिकारियो ने आश्वासन दिया है पानी की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि पूरे वार्ड में सफाई कार्य बड़ी तत्परता एवं गंभीरता से कराया जा रहा है।