
रोहित-विराट नहीं, ये 7 T20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी भी होंगे बाहर! पूरी लिस्ट देखें
नई दिल्ली
T20 World Cup 2026 के लिए भारत की टीम का ऐलान आज यानी शनिवार 20 दिसंबर को होना है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसके लिए तैयारियां जारी हैं, लेकिन इस बीच जान लीजिए कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 विनिंग स्क्वॉड के कितने खिलाड़ी इस बार के टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया हिस्सा नहीं होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 विश्व कप विजेता टीम के करीब आधे सदस्य इस बार के मेगा इवेंट में नहीं खेलेंगे। इनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
आपको बता दें, इस बात की पूरी संभावना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई फाइनल 15 के 7 सदस्य इस बार के टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल नहीं होंगे। एकाध को रिजर्व प्लेयर के तौर पर भले ही मौका मिल जाए, लेकिन फाइनल 15 में वे शामिल नहीं किए जाएंगे। इनमें सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा का होगा, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। उनके अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। तीनों ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद संन्यास की घोषणा की थी।
इस तरह ये 3 प्रमुख खिलाड़ी तो बाहर होने वाले हैं ही, साथ ही साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओपनर यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। जायसवाल को भले ही रिजर्व के तौर पर टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुना जाए, लेकिन वे मुख्य टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, रिटायर हो चुके खिलाड़ियों के अलावा ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल इस समय भारत की टी20 टीम के आसपास भी नजर नहीं आ रहे। ऐसे में ये भी फाइनल 15 और रिजर्व खिलाड़ियों की सूची से बाहर ही रहेंगे। इस तरह आधी टीम इस बार टी20 विश्व कप खेलने के लिए नई होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर रहने वाले टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य
1. रोहित शर्मा
2. विराट कोहली
3. रविंद्र जडेजा
4. ऋषभ पंत
5.मोहम्मद सिराज
6. युजवेंद्र चहल
7. यशस्वी जायसवाल



