दिल्ली

दिल्ली में अब हवा पानी भी हुआ महंगा: खत्री

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: कहने को तो दिल्ली देश की राजधानी कहलाती है, जो कि पूरी रात नहीं सोती है और यहां पर कोई भूखा प्यासा नहीं सोता है, और सब कुछ सस्ता भी होगा। यही सब सोचकर यूपी, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, गुजरात आदि प्रदेशों से लोग कमाने के लिए दिल्ली आते है। दिल्ली में आकर उन्हें आसानी से काम भी मिल जाएगा और दो पैसे बचा भी लेंगे, लेकिन दिल्ली में रहना अब इतना आसान भी नहीं है। क्योंकि जहां एक ओर तो दिल्ली में पीने के पानी का आकाल पडा हुआ है। तो वहीं केजरीवाल के सभी मंत्री अपनी जिम्मेदारी से पीछे छुडाकर धरने प्रदर्शन कर लोगों की सहानूभुति लेने के जुगत में लगे रहते है। उक्त सभी बातें भाजपा नेता जितेंद्र खत्री ने कही।

मुसीबत के समय आप मंत्री विधायक रहे गायब: वहीं उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में पीने के पानी का संकट आया तो दिल्ली की जल मंत्री अतिशी दिखावे का जल सत्यग्रह पर बैठ गई तो वहीं दिल्ली मे जब बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव हुआ और मुनक नहर का पानी सड़कों पर आ गया तो आप सरकार का एक भी विधायक, मंत्री सडक पर नही दिखा। तो वहीं भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, मनोज तिवारी सभी सड़को पर उतरकर संबंधित अधिकारियों के साथ पानी में उतर आए।

हवा भी हुई मंहगी: जहां एक तो दिल्ली के लोगों को महंगाई के दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो रहा था वहीं दूसरी ओर केजरीवाल की मेहरबानी से अब दिल्ली की गरीब जनता के लिए हवा खाना भी महंगा हो गया है।
खत्री ने दिल्ली सरकार पर बिजली कंपनियों से सांठ-गांठ कर दिल्ली की जनता को लूटने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि बिना दिल्ली सरकार की अनुमति के बिजली कम्पनियां पीपीएसी चार्ज नहीं लगा सकती, जबकि बिजली कंपनियों के पूर्व कर्मचारियों को पेंशन देने के नाम पर लगाया गया पेंशन ट्रस्ट चार्ज भी गलत है। उनके पेंशन का बोझ दिल्ली की जनता क्यों सहे?।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button