दिल्ली

अब जल बोर्ड दिल्ली वासियोंको पिलाएगा गंदा बदबूदार पानी

टीम एक्शन इंडिया
नई दिल्ली: जहां एक ओर तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को लंदन-पेरिस और एक रोल मॉडल बनाने का सपना दिल्ली की मासूम जनता को दिखाने के लिए लगे हुए है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली वाले काफी लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित है। दिल्ली में जहां एक तरफ लोगों को पीने का पानी नही मिल रहा है तो वहीं किसी जगह जल बोर्ड का पानी आ भी रहा है तो उसमे सीवर व गटर का पानी मिक्स होकर निकल रहा है, जिसको पीना तो दूर की बात है शौच के लिए भी इस्तेमाल नही किया जा सकता है।

वहीं नांगलोई विधानसभा क्षेत्र स्थित पीरा गढ़ीे गांव में लोगों को पीने के पानी की बहुत समस्या हो रही है, जल बोर्ड के नल ने गंदा व बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है, जिसको लेकर दिल्ली पंचायत संघ ने पीरागढ़ी गांव पंचायत प्रमुख के साथ गांव की समस्याओं को लेकर बैठक की और गांव का दौरा किया। जिसमें काफी घरों में दिल्ली जल बोर्ड की लाईन से केमिकल युक्त एकदम नीला पानी सप्लाई होने से नाराजगी दर्ज कराई।
गंदा व बदबूदार पानी कैसे पिये कोई: दिल्ली पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा कि ऐसा दूषित और बदबूदार पानी पीने से महामारी और अन्य बीमारी होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि गांव की सीवर लाइन व दिल्ली जल बोर्ड की लाइन आपस में मिली होने के कारण यह समस्या विकराल हो रही है। गांव में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं। सड़कों पर पानी भरा है।

शासन-प्रशासन के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा: यादव ने कहा जहां आज गांव की समस्याओं को लेकर पंचायतें हो रही है। काफी संगठन गांवों की समस्याओं को लेकर आगे आ रहे हैं। वहीं ऐतिहासिक गांव पीरागढ़ी की यह दुर्दशा देख पंचायत में निर्णय लिया है कि अगले 24 घंटे में पानी की सप्लाई ठीक नहीं हुई और स्वच्छ पीने का पानी की सप्लाई नहीं मिली तो। आगामी रविवार को नांगलोई विधानसभा के तीनों गांवों की पंचायत बुलाई जाएगी। जिसमें संबंधित शासन प्रशासन के खिलाफ आगे कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा। गांव पंचायत पीरागढ़ी प्रमुख विनोद शौकीन ने कहा की इस संबंध में संबंधित सभी शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया है लेकिन जहां ऐसी गंभीर समस्या पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।

हां प्रशासन चुप्पी साध रहा है। थान सिंह यादव ने कहा की आज गांव अपने अधिकारों व मालिकाना हक के लिए आवाज उठा रहें हैं वहीं संबंधित शासन प्रशासन दिल्ली देहात गांवों गरीबों ग्रामीणों किसानों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार व कुठाराघात कर रहा जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

होगा महापंचायत का आयोजन: पंचायत संघ प्रमुख थान सिंह यादव ने कहा की दिल्ली पंचायत संघ जल्द ही सभी ग्राम विकास पंचायतों व दिल्ली देहात ओर सभी सर्व खापो को महापंचायत में आने के लिए आमंत्रित करेगा। महापंचायत दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी ब्रह्मप्रकाश के पैतृक गांव शकूरपुर में बुलाई जाएगी। जिसमें दिल्ली देहात गांव गरीब ग्रामीण व किसानों की 18सूत्री मांगों को पुरा कराने व आंदोलन के लिए निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button