एनडीएमसी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि लुटियंस दिल्ली का औरंगजेब लेन अब डॉ एपीजे अब्दुल कलाम लेन के नाम से जाना जाएगा। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने अपने सदस्यों की एक बैठक में सड़क का नाम बदलने को मंजूरी दे दी। एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था। औरंगजेब लेन अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वी राज रोड से जोड़ती है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि इस बदलाव का प्रस्ताव बुधवार को परिषद की बैठक में रखा गया और इसे मंजूरी दे दी गई।
औरंगजेब के लिए कोई जगह नहीं
उपाध्याय ने कहा कि 17वीं सदी के मुगल शासक औरंगजेब के लिए यहां कोई जगह नहीं थी। उन्होंने कहा कि 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। लेकिन यह लेन अभी भी औरंगजेब लेन के नाम से ही जानी जाती थी और इसका परिवर्तन लंबित था। काउंसिल ने अब इसी तर्ज पर इस लेन का नाम बदलने को मंजूरी देने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया।
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलने के बाद, यह पहली बार है कि लेन का नाम बदलने का मुद्दा औपचारिक रूप से उठाया गया है। अधिकारी ने कहा, “इसे उसी परिषद की बैठक में उठाया गया और बाद में पारित कर दिया गया।” एनडीएमसी ने ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) दूसरा अधिनियम, 2011’ की वैधता के विस्तार को भी अपनी मंजूरी दे दी है।