विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेगी एनएसयूआई
एसपी जैरथ
नाहन: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की जिला सिरमौर इकाई की बैठक कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। इस दौरान एनएसयूआई के छात्र पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। प्रेस को जारी बयान में एनएसयूआई ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-25 के लिए कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
किसी भी छात्र को जिला सिरमौर के किसी भी कॉलेज में दाखिला लेते समय यदि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो एनएसयूआई इसका समाधान करेगी। एनएसयूआई के जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि यदि कोई ऐसा छात्र हो जिसकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने से पढ़ाई जारी रखने में दिक्कत आ रही हो तो वह एनएसयूआई के छात्र साथियों से संपर्क कर सकता है।
एनएसयूआई पूरा सहयोग करेगी। एनएसयूआई ने छात्र कार्यकतार्ओं के नंबर भी जारी किए हैं। इसके साथ-साथ एनएसयूआई प्रदेश सरकार के समक्ष भी छात्र-छात्राओं की समस्याओं को रखेगी और पूरा करवाने का प्रयास करेगी।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव धनवीर सिंह, एनएसयूआई जिला सचिव विक्रम शर्मा, एनएसयूआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय महासचिव रणदीप ठाकुर, एनएसयूआई नाहन के पूर्व सचिव पृथ्वी ठाकुर, एनएसयूआई नाहन के पूर्व अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, विवेक ठाकुर, मनीष गतलोगी, शानू ठाकुर, दीपक शर्मा और हर्ष आदि मौजूद रहे।