एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में मनाया एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस
टीम एक्शन इंडिया/ बिलासपुर/ कश्मीर ठाकुर
एनटीपीसी कोलडैम स्टेशन में एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस प्रशासनिक भवन के परिसर मे हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मधुकर अग्रवाल महाप्रबंधक हाइड्रो इंजीनियरिंग ने एनटीपीसी का झंडा फ हरा कर की और साथ ही एनटीपीसी गीत भी गाया गया। इसके उपरांत महाप्रबंधक हाइड्रो इंजीनियरिंग और दिग्विजय प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक मानव संसाधन ने केक काटकर कोलडैम परिवार के सभी सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुरदीप सिंह अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड ने कॉपोर्रेट कार्यालय से वीडियो कान्फ्रें सिग के जरिये एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं के कर्मचारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर कोलडैम स्टेशन के सभी विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एनटीपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के संबोधन के दौरान उपस्थित रहे।