Nuh Violence: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता से की शांति की अपील, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह हिंसा के बाद आम जनता से शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें. नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई. उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है.
‘दोषियों पर सख्त कार्रवाई’: उन्होंने कहा कि हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए. कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नहीं है. देश की अखंडता और शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दंगे की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूँ।
दोषी लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 31, 2023
‘सोशल मीडिया पर ना डालें भड़काऊ पोस्ट’: वहीं पलवल पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें. जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी भी तरह का अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें.
पुलिस की पैनी नजर: उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा, तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें. गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा.
नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद: अंबाला पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेताया है. अंबाला पुलिस ने कहा कि अगर कोई अफवाह फैलाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना महंगा पड़ सकता है. वैसे शरारती तत्व जो सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाते हैं, उन पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी. लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर विश्वास ना करें. अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति का नाम तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचनादाता का नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा.