Nuh Violence Update: नूंह हिंसा में अब तक 142 FIR, 312 लोग गिरफ्तार
चंडीगढ़: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा में अब तक 6 लोगों की जान गई है, जबकि 88 लोग घायल हैं. वहीं, हिंसा के बाद से पुलिस की टीम एक्शन मोड में आ गई है. नूंह हिंसा में अलग-अलग जिलों में अब तक कुल 142 FIR दर्ज की गई हैं. वहीं, इस मामले में कुल 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अब तक 106 लोगों को हिरासत में लिया गया है. नूंह जिले में सबसे अधिक 57 एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस की टीम आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी है.
नूंह जिले में 57 FIR: नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा मामले में जिले में अब तक 57 एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा जिले में 170 लोगों को गिरफ्तार गया है. जिलाधीश ने कहा है कि, कर्फ्यू में ढील के दौरान जिले के एमसी क्षेत्रों में बैंक और एटीएम दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे. हरियाणा राज्य परिवहन डिपो की बस सेवा भी बहाल कर दी गई है. नूंह हिंसा के बाद बस सेवा को इस क्षेत्र में बंद कर दिया गया था. वहीं, जिले में आज रात तक इंटरनेट सेवा बंद रखा गया है.
फरीदाबाद जिले में धारा- 144 हटाई गई: नूंह में हिंसा के बाद स्थिति सामान्य होने पर फरीदाबाद जिले में धारा- 144 को हटा दिया गया है. जिला मजिस्ट्रेट विक्रम सिंह ने जारी इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि जिले में पूरी तरह से शांतिप्रिय स्थिति को देखते हुए धारा- 144 हटाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए धारा- 144 लागू किया गया था.