अन्य राज्यमध्य प्रदेश
नर्सिंग की छात्रा ने लगाई फांसी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
इंदौर
नर्सिंग छात्रा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की दोस्त से बातचीत बंद हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस को जानकारी मिली की छात्रा से एक युवक की दोस्ती थी लेकिन उसने बात बंद कर दी।
भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मूलत: खरगोन जिला निवासी अंजू पहाड़ सिंह भामौर गणेश नगर में किराए रहती थी। वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। अंजू क्षिप्रा क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ रही थी। शनिवार सुबह रूम पार्टनर अंजू के रूम में पहुंची तो वह फांसी लगा चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया है। स्वजनों को भी सूचना दे दी गई है।