एमएसएमई इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग की
गन्नौर/टीम एक्शन इंडिया
गुरुवार को लघु सचिवालय में एमएसएमई इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम अनुपमा मलिक से मुलाकात की। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पानी, लाइट व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एसडीएम मलिक ने कहा कि समय मिलने पर जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण कर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान नवीन कौशिक ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगपतियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। सड़कों की हालत खराब होने के कारण वाहन चालकों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइटें खराब होने के कारण रात के समय अंधेरा छाया रहता है। जिससे चोरी की वारदात होने का भय रहता है। महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि सीवरेज समस्या से भी उद्योगपति परेशान है। सीवरेज बंद हो जाते है तो सड़कों पानी भर जाता है। जिससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली के अघोषित कट से फैक्ट्रियों में काम नहीं हो पाता है। इस मौके पर एसोसिएशन उपप्रधान संजय मित्तल भी मौजूद थे।