
दुकानों का मालिकाना हक मिलने पर ट्रेडर्स एसो. ने किया विज का स्वागत
टीम एक्शन इंडिया/अम्बाला छावनी (मनीष कुमार)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी को विकास का हक नहीं मिला था और वह सूद समेत सरकार से छीनकर लाए हैं। उन्होंने कहा आज अम्बाला छावनी में नगर परिषद के किराएदार है, वह काफी खुश है। कैबिनेट बैठक में दुकानदारों के लिए रास्ता खोला गया है और जो 20 साल से पुराने किराएदार है उनकी रजिस्टरी कलेक्टर रेट पर होगी।
अम्बाला छावनी की गांधी मार्केट में गांधी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में दुकानदारों को संबोधित कर रहे थे। उनके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही दुकानदारों ने गगनभेदी नारों से उनका स्वागत किया और पगड़ी पहनाकर उनका आभार जताया। गांधी मार्केट सहित छावनी में नगर परिषद के 20 साल से ज्यादा पुराने सैकड़ों दुकानदारों को गृह मंत्री अनिल विज की बदौलत दुकानों का मालिकाना हक हासिल हो सका है। विज ने कहा कि वह अम्बाला छावनी के हक के लिए लड़ते रहेंगे। गत दिनों जो कैबिनेट बैठक हुई उसमें भी अधिकारियों के पास कोई स्पष्ट आदेश नहीं था और यह मुद्दा पास होने जा रहा था कि अम्बाला छावनी को छोड़कर बाकि सारे हरियाणा में 20 साल से ज्यादा किराए की दुकानों को उनका मालिकाना हक दिया जाए।
इसपर उन्होंने कहा अगर अम्बाला छावनी को इसमें शामिल नहीं किया तो वह सारे हरियाणा का नहीं होने देंगे। उनके शहर को भी वहीं मिलना चाहिए जो बाकि शहरों को मिल रहा है और काफी बहस के बाद अंत में हमारी जीत हुई। कैबिनेट में सरकार ने यह लिखकर दिया कि जमीन किसी की हो यदि नगर परिषद में है तो 100 गज तक जमीन की रजिस्टरी कमेटी का प्रशासक कर पाएगा। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कैबिनेट में प्रस्ताव पास हो चुका है और इसकी कल नोटिफिकेशन भी हो चुकी है। अब जो भी 20 साल से ज्यादा नगर परिषद का किराएदार है वह अपनी रजिस्टरी करवा सकता है। अगर 20 से 25 साल पुराना किराएदार है तो कलेक्टर रेट की 80 प्रतिशत कीमत देनी होगी। यदि 25 से 30 है तो उसे 75 प्रतिशत कीमत देनी होगी और ऐसे ही उम्र बढ़ती जाएगी कलेक्टर रेट कम होता जाएगा। 50 साल से ज्यादा पुरानी दुकान है तो 50 प्रतिशत में रजिस्टरी हो जाएगी और किराएदार मालिक बन जाएंगे। यह बहुत बढ़ी समस्या का निदान हो रहा है।
विज ने कहा कि किराएदारों को अपनी दुकानों की रजिस्टरी कराने के लिए परेशानी नहीं होगी। इसके लिए उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को कहा है कि वह नगर परिषद प्रांगण में ही सिंगल विंडो बनाए जहां दुकानदारों का सारा काम हो जाए। इससे दुकानदारों को इधर से उधर भागना नहीं पड़ेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि गांधी मार्केट के पास जल्द ही नाइट फूड स्ट्रीट को खोला जाएगा। यहां लोगों को लजीज पकवान खाने को मिलेंगे। इसके साथ यहां पार्किंग की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा मार्केट के पीछे गुडगुडिया नाले को पक्का करवाया गया है। इसी तरह मार्केट के पिछली तरफ इंदिरा पार्क को दुरुस्त किया है, जहां नई व्यायामशाला का निर्माण किया गया है।