मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या मामले में 5 को नामजद किया
टीम एक्शन इंडिया
समालखा (कुलदीप सिंह )
चुलकाना गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार देर रात शराब ठेके पर एक युवक की स्विफ्ट कार में आए हथियार बंद बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर थी ।
जबकि उसका बचाव कर रहा साथी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर हत्या मामले में 5 को नामजद किया है। इस हत्याकांड के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
गांव का कोई भी व्यक्ति इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है। चुलकाना निवासी संदीप ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके भाई कृष्ण की हत्या गांव के ही नवीन,अनिल, संदीप,मन्नु, अभिषेक व 3-4 अन्य ने मिलकर की है।
उसने बताया कि उसका भाई कृष्ण बुधवार रात करीब 10 बजे चुलकाना अड्डे पर स्थित शराब ठेके पर किसी काम से गया था उसके साथ उसका दोस्त विशाल भी था।
जब वह काफी देर तक घर नहीं आया तो मैं उसको देखने ठेके पर चला गया। जैसे ही वह ठेके पर पहुंचा तो नवीन व अनिल जो मेरे भाई से पुरानी रंजिश रखते थे वे दोनों शराब ठेके से बाहर निकल अपने साथियों के साथ हथियार रहे सहित फरार हो गए ।जब मैं ठेके के अंदर पहुंचा तो मेरा भाई कृष्ण अंदर मृत पड़ा था उसकी गर्दन से खून बह रहा था वहीं पर विशाल भी लहूलुहान तड़प रहा था। जिसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समालखा थाना पुलिस के मुताबिक चुलकाना गांव के अड्डे पर सोनू का शराब का ठेका है। जिस पर देर रात करीब 10 बजे उसका भाई कृष्ण (24) अपने दोस्त विशाल के साथ आया था। ठेके पर उस वक्त सिर्फ सेल्समैन प्रदीप था। इसी दौरान चार अज्ञात युवक एकाएक ठेके के भीतर घुसे और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में कृष्ण की मौत हो गई। जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल है।
वहीं, कारिंदे प्रदीप ने वहां से भाग कर खुद को बचा लिया था आज गांव चुलकाना के निवासी व परिजन समालखा थाना में पहुंचे बिजेन्द्र पवन सिंह रमेश दिनेश जोगिन्द्र राम फल संदीप पिन्टा बिल्लू आत्मा राम रमेश फौजी मदनलाल राजेन्द्र वेद प्रकाश गीना ने बताया की चार दिन हो गए अभी तक पुलिस ने एक भी गिरफ्तारी नही की हम पुलिस की कार्यवाही से सन्तुष्ट नही है गांव वाले सब इंस्पेक्टर रमेश से मिले व कार्य वाही की मांग की सब इंस्पेक्टर रमेश ने कहा की टीम लगी हुई हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।