अन्य राज्यराजस्थान

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन, मुख्य अतिथि ने युवाओं को किया प्रेरित

सिरोही

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, सिरोही के तत्वावधान में बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शिक्षुता के अवसर प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलेभर से 350 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 155 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक रूप से रोजगार के लिए, 12 को प्रशिक्षण के लिए और 30 को स्वरोजगार के लिए चयनित किया गया।

मुख्य अतिथि ने युवाओं को किया प्रेरित
शिविर में मुख्य अतिथि ने युवाओं को रोजगार के नए अवसरों को अपनाने और अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम आवश्यक है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। जयगोपाल पुरोहित ने युवाओं को स्वरोजगार की संभावनाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

प्रमुख कंपनियों की भागीदारी
इस रोजगार मेले में विभिन्न नामी कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल हैं:

  एनएनबी पेपर प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड, सरूपगंज पिंडवाड़ा

     भंसाली पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, आबूरोड
     मॉडर्न इंसुलेटर, आबूरोड
     प्रिस्टाइन पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड, आबूरोड
     भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, सिरोही
     एल एंड टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आबूरोड
     यशा सॉल्यूशन, अहमदाबाद
     टीमलीज प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात
     चेकमेट सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद
     टाटा एआईए इंश्योरेंस, सिरोही
     जिनटॉक/हाईली इलेक्ट्रॉनिक्स, अहमदाबाद
     एसबीआई आरसेटी, सिरोही

शिविर का विधिवत उद्घाटन और सम्माननीय उपस्थिति
इससे पूर्व सिरोही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल एवं जयगोपाल पुरोहित ने फीता काटकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपायुक्त सहीराम विश्नोई, सहायक आयुक्त जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के अनंत आर्य, लीड बैंक अधिकारी उम्मेदराम, उप निदेशक समाज कल्याण राजेंद्र पुरोहित, जिला कौशल समन्वयक प्रवीण कुमार, आईटीआई बरलूट के प्रधानाचार्य भरत कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंत में जताया आभार
शिविर के सफल आयोजन में भरत कुमार रावल, जगदीश कुमार रावल, योगेंद्र सिंह, चंदूलाल, बसंत कुमार और विक्रम कुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर जिला रोजगार अधिकारी राजूसिंह चौहान ने सभी उपस्थितजनों और सहभागी कंपनियों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button