Select Page

भाजपा मंडी मंडल का एक दिवसीय विस्तारक योजना प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भाजपा मंडी मंडल का एक दिवसीय विस्तारक योजना प्रशिक्षण शिविर आयोजित

मंडी/खेमचंद शास्त्री
बूथ सशक्तिकरण के तहत भारतीय जनता पार्टी मण्डी मण्डल का एक दिवसीय शहरी और ग्राम केंद्र विस्तारक योजना का प्रशिक्षण शिविर मण्डी में मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सदर विधायक अनिल शर्मा और जिला महामंत्री एवं प्रभारी सदर मण्डल प्रियन्ता शर्मा उपस्थित रही।इस प्रशिक्षण शिविर में विस्तारकों को बूथ स्तर पर ग्राम केंद्र अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष के साथ मिल के पन्ना प्रमुख का चयन करना और सरल ऐप के जरिए डाटा एंट्री कैसे करनी है उसको लेकर आईटी टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में 29 विस्तारकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में उप महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षद वीरेंद्र आर्य, मंडल महामंत्री दीवान चंद, प्रेस सचिव हिमांशु शर्मा, मोहन सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश, हेम सिंह, प्रेम सिंह, गिरीश चंदेल, खूब राम, शिव राम, परमानंद चौहान, मेघ सिंह, गुलजारी लाल, सहित आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement