जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत

X
Action India19 April 2020 10:08 AM GMT
गुवाहाटी । एएनएन (Action News Network)
गुवाहाटी के बाहरी इलाका खेत्री थानांतर्गत धोपगुड़ी के लिचू बागान में रविवार की तड़के जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में बांहतला निवासी धनेश्वर रंग्पी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक तीन बच्चों का पिता बताया गया है।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची सोनापुर क्षेत्रीय वन विभाग कार्यालय की टीम की मौजूदगी में खेत्री पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके के लोगों में जंगली हाथी को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि, हाथी किस वनांचल से आया था इसकी जानकारी नहीं लग पाया है।
Next Story