जमीनी विविद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
पुंछ । एएनएन (Action News Network)
पुंछ जिले के मंड़ी क्षेत्र के अंतर्गत केहनू इलाके में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद लतीफ खान निवासी मंडी के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद यासीर तथा जमरूत अहमद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार जिले के केहनू गांव के रहने वाले दो भाईयों के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी के चलते सोमवार को इस मुद्दे को लेकर दोनों में आपसी तकरार इतनी बढ़ गई कि एक भाई के बेटे ने गोलियां चलाकर अपने चाचा की हत्या कर दी और दो अन्य को घायल कर दिया।
वहीं इस दौरान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन उससे पहले ही हमलावर अजीम खान फरार हो चुका था। पुलिस ने मृतक मोहम्मद लतीफ खान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया जबकि दोनों घायलों का उपचार अस्ताल में जारी है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं हत्यारे अजीम खान की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।