मतगणना केंद्रों में अधिकृत व्यक्तियों को ही मिलेगा प्रवेश
टीम एक्शन इंडिया
झज्जर: लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक गिरीश चंद्रा सिंह ने रविवार को राजकीय नेहरू पीजी कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मतगणना केंद्र की पूरी व्यवस्था एवं की गई तैयारियों से अवगत कराया।
उन्होंने जिले के अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए मतगणना कक्षों का निरीक्षण करते हुए अहम दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि मतगणना का कार्य सुगमता पूर्वक संपन्न हो इसे लेकर व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। मतगणना केंद्र में एजेंटों के प्रवेश करने के मार्ग, स्ट्रांग रूम से ईवीएम मतगणना कक्ष तक लाने की प्रक्रिया आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ पर्यवेक्षक ने नेहरू कॉलेज में सभी मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया और तैयारियों के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश जारी किए। उन्होंने तैयारियों को लेकर संतुष्टि जारी की। इस दौरान पर्यवेक्षक ने मतगणना के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम व मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बैरिकेडिंग, कॉलेज प्रांगण व अन्य सुविधाओं का मुआयना करते हुए व्यवस्था के संबंध में कई निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों का मुआयना करते हुए कहा कि मतगणना केंद्र में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों तक ही सीमित सुनिश्चित किया जाए व बिना पहचान सत्यापन के प्रवेश वर्जित रहेगा।