मछली-मटन मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग का खुला उलंघन

X
Action India5 April 2020 9:16 AM GMT
जगदलपुर। एएनएन (Action News Network)
कोरोना संक्रमण से बचने हेतु एक ओर सरकार, प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करने की सलाह दे रही है। कोरोना से बचाव करने हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे हैं वही दूसरी ओर शहर के संजय मार्केट के मछली-मटन मार्केट पूरी प्रशासन के नियम की धज्जियां उड़ाती दिख रही है।
शहर के संजय बाजार मछली-मटन मार्केट में दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है।
सोशल डिस्टेंसिंग नियम का उलंघन यहां बड़ी तादाद में मौजूद लोग स्वयं करते देखे जा सकते हैं। निगम प्रशासन को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। ज्ञात हो कि संजयबाजार का मछली-मटन मार्केट नवरात्रि के बाद खुलते ही यहां बड़ी तादाद मेंलोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
Next Story