अन्य राज्यबिहार

सीतामढ़ी स्टेशन से दो नई ट्रेनों का परिचालन बढ़ा, दरभंगा और राघोपुर तक तय करेगी सफर

रक्सौल/सीतामढ़ी/दरभंगा.

रक्सौल से ट्रेन संख्या 05529 चलेगी। दो ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। रक्सौल से 05529 के परिचालन का समय अपराह्न तीन बजे निर्धारित है। ट्रेन रक्सौल से तीन बजे खुलेगी और ठीक 4.40 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। फिर यहां से वह दरभंगा और राघोपुर होते हुए जोगबनी तक की सफर तय करेगी।

यानी रक्सौल से जोगबनी तक जाने में इस ट्रेन को साढ़े बारह घंटे लगेंगे। रक्सौल से खुलने पर उक्त ट्रेन सबसे पहले घोड़ासहन पहुंचेगी और वहां के बाद सीधे सीतामढ़ी जंक्शन पर उसकी ठहराव होगी। यहां के बाद दरभंगा में रूकेगी। रक्सौल से खुलने बाद जिन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव निर्धारित किया गया है, उनमें सकरी, झंझारपुर, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, राघोपुर, ललितग्राम, नरपतगंज, फारबिसगंज और जोगबनी आदि शामिल है। बताया गया है कि यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। रेलवे के स्तर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उक्त रूट पर यानी रक्सौल से जोगबनी के बीच ट्रेन सं- 15501 और 15502 ट्रेनें चलेगी। यह सप्ताह में मात्र दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी। इसका परिचालन 11 मार्च से शुरू होना है।

रक्सौल से 12.40 बजे खुलेगी और जोगबनी 22.00 बजे पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन घोड़ासहन के बाद सीतामढ़ी जंक्शन पर 14.52 बजे आएगी और मात्र पांच मिनट ठहराव के बाद 14.57 बजे खुल जाएगी। फिर जोगबनी से यह ट्रेन चलेगी, तो सीतामढ़ी में 08.55 बजे पहुंचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button